अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- इंदईपुर, संवाददाता। किशोरी के घर मेंे घुसकर छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया। बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जलालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा गया है। बसखारी थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ उसके घर में घुसकर उस समय छेड़खानी किया गया था जब वह घर में मौजूद थी। मौका देखकर बीते रविवार को खुर्रम अलीपुर जलालपुर निवासी मनीष विश्वकर्मा पुत्र हृदयराम विश्वकर्मा किशोरी के घर में घुस गया। किशोरी के हल्ला-गुहार पर मनीष विश्वकर्मा जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर किशोरी से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडय ने ...