बरेली, दिसम्बर 27 -- धार्मिक कार्यक्रमों में झांकी करने वाली किशोरी से छेड़छाड़ व रेप की कोशिश के दो आरोपियों को सीबीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुभाषनगर की 15 वर्षीय किशोरी धार्मिक कार्यक्रमों में झांकी का काम करती है। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे सीबीगंज के बादशाहनगर गांव निवासी विशाल और उसका साथी अवधेश ने कार्यक्रम के बहाने उसे सीबीगंज बुलाकर छेड़छाड़ की और नशीला पदार्थ देकर रेप की कोशिश की। मगर किसी तरह किशोरी घर से निकल भागी। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...