गोंडा, अक्टूबर 11 -- धानेपुर संवाददाता। धानेपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला के मुताबिक उसकी 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गांव निवासी युवक ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर मारपीट की। जानकारी होने पर जब उसके देवर उलाहना देने गये और घटना को लेकर विरोध जताया इस पर विपक्षी ने देवर के साथ भी मारपीट की और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...