हापुड़, अक्टूबर 27 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसने के आरोप युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी छात्रा के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा था। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। जब उनकी पुत्री इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जाती है तो उसके साथ पिलखुवा के एक गांव का रहने वाला एक युवक छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसने का काम करता है। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी युवक अपने मोबाइल नंबर से उनकी पुत्री के नंबर पर मैसेज भी करता है और छात्रा के फोटो एडिट कर उन्हें वायरल ...