बांदा, जनवरी 22 -- बांदा। संवाददाता एसपी कार्यालय पहुंची बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी ने एसपी को तहरीर दी है। बताया की पीड़िता के घर के बगल में रहने वाले कुछ लोग बुरी नजर रखते है। मां जब चित्रकूट चली गई थी तो एक आरोपी ने घर की कुंडी खोल कर घर के अंदर आ गया। अश्लील हरकतें करने लगा पीड़िता ने चिल्लाने का प्रयास किया तो मुंह दबाकर फोन छीन लिया। शोर मचाने पर मोहल्लेवालों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने घटना की तहरीर बबेरू कोतवाली में दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं,बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ली गई तो उन्होंने बताया कि दोनों का जमीनी विवाद है जिस पर पहले से ही पीड़िता की मां पर मुकदमा दर्ज है। पेशबंदी करने के ल...