गोरखपुर, जनवरी 14 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़खानी करने के बाद आरोपित ने पीटकर हाथ तोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपित को शांति भंग में चालान कर कोरम पूरा कर ली। न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता एसएसपी के पास पहुंची तो अब पुलिस फिर से तहरीर मांग रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि दिसम्बर में खेत में कार्य करने गई थी और घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी। गांव का एक युवक किशोरी को देख घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए तो आरोपित भाग गया। खेत से आने के बाद पुत्री लेकर आरोपित के घर उलहना देने पहुंची। आरोप है कि आरोपित ने परिजनों के साथ मिलकर पीट दिया जिसमें किशोरी का हाथ भी टूट गया। सूचना पर डायल 112 पहुंची लेकिन थाने पर तहरीर देने पर केवल आर...