हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर भगाने का शक जताया है। पुलिस ने युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी 18 सितंबर को सुबह दस बजे घर से निकली थी। उसके बाद से बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों ने तहरीर में लिखा कि उनकी बेटी का गौजाजाली निवासी हिमांशु नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। युवक पर बेटी को भगाने का शक जताकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...