चतरा, जनवरी 16 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी के तुलबुल पंचायत के शुक्रवार को डगडागवा मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा विद किशोरी मोहन प्रसाद की दसवीं पुन्य तिथि मनाई गई, सर्व प्रथम किशोरी मोहन प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्यामसुंदर प्रसाद दांगी ने संबोधित करते हुवे कहा कि किशोरी मोहन समाज में एक पारदर्शी आईने के रूप में अभी भी विराजमान है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके द्वारा दशकों पूर्व लगाए गए शिक्षा बीज आज बरगद के रूप में परिणत हो चुका है, तुलबुल पंचायत में उन्होंने जो शिक्षा का अलख जगाया था जिसका परिणाम आज दिखा रहा है। आज सैकड़ों लोग तुलबुल पंचायत में सरकारी नौकरी में है, पूरे प्रखंड में सबसे अधिक सरकारी नौकरी में तुलबुल पंचायत से है,...