श्रावस्ती, जुलाई 16 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर कोठी में किशोरी भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से टीम गठित की गई है। इस मामले की शिकायत समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने एसपी से की थी। शिकायती पत्र को तहरीर मान कर मल्हीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें किशोरी को भगाने का मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान व उसके पिता नसीर अहमद, अब्दुल रहमान के बहनोई बहराइच जिले के नबाबगंज थाने के बक्शीगांव निवासी इसराफिल, बहन सोनवा थाने के चौगोई निवासी अलीमुन व उसके पति चहंगुर शामिल हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...