अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में गुरुवार को किशोरी पर शोहदों ने अश्लील कमेंट कर दिया। विरोध करने पर बाल पकड़कर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आई एक महिला को भी थप्पड़ मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी गुरुवार को अपने भाई का आधार कार्ड सही कराकर घर लौट रही थी। जैसे ही किशोरी ऑटो से उतरकर घर की ओर चली तो रास्ते में खड़े तीन युवकों ने किशोरी पर अश्लील कमेंट कर दिया। यह देख किशोरी ने विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच कहसुनी होने लगी। आरोप है कि तभी आरोपियों ने किशोरी के साथ बाल पकड़कर मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर पहंुची मोहल्ले की ही एक महिला के थप्पड़ मार दिया। ...