प्रमुख संवाददाता, जनवरी 1 -- यूपी के मेरठ में सुसाइड नोट लिखने के लिए टीपीनगर थाने में इंस्पेक्टर से किशोरी ने पेपर मांगा। 16 साल की किशोरी अपने बॉयफ्रेंड के पक्ष में थाने पहुंची थी। टीपीनगर की एक कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी को स्थानीय युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने किशोरी को घर से अगवा करने का प्रयास किया और अपने साथ शहर से बाहर ले जाने की कोशिश की। जानकारी पर किशोरी के भाई और दादी ने हंगामा कर दिया। आरोपी युवक के घर और यूपी 112 पर भी शिकायत की। इस दौरान आरोपी ने किशोरी के घर पहुंचकर 65 साल की बुजुर्ग दादी को धमकी दी। मामला तूल पकड़ा और मंगलवार को किशोरी के परिजन टीपीनगर थाने पहुंच गए। आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ किशोरी पक्ष ने शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आरोपी युवक को थाने बुलाया। आरोप है कि युव...