समस्तीपुर, जून 12 -- दलसिंहसराय, नि.स.। दलसिंहसराय थाने के पांड में एक किशोरी ने गले में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार देर रात किशोरी की मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को शव सौंप दिया। बताया गया है कि 27 मई को किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। खोजबीन में सफलता नहीं मिलने पर पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी। प्राथमिकी के आलोक में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश पर 6 जून को कथित अपहृता को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया था। वहीं आरोपी प्रेमी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। लेकिन चार दिन बाद अपने ही घर मे किशोरी फंदे से झूलती हुई मि...