कानपुर, जनवरी 15 -- - परिजनों ने नवजात को घर के बाहर रख पुलिस को दी थी लावारिस में मिलने की सूचना - जांच शुरू हुई तो बताई सच्चाई, उन्नाव का रहने वाला आरोपी बारादेवी से पकड़ा गया चकेरी। जूही में एक किरायेदार ने मकान मालिक की 17 वर्षीय बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी गर्भवती हुई तो आरोपी कमरा खाली कर भाग गया। इस बीच किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने लोकलाज के डर से बच्चे को मकान के बाहर रख दिया और पुलिस को लावारिस बताकर सूचना दे दी। पुलिस ने नवजात को हैलट में भर्ती कराकर छानबीन शुरू की तो खुद को फंसता देख किशोरी के परिजनों ने पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि नौ जनवरी की सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी उनके घर के बाहर एक नवजात लावारि...