बेगुसराय, जून 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में एक किशोरी द्वारा अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे देने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार के अहली सुबह की बताई गई है। घटना के समय घर में कोई परिजन मौजूद नहीं थे। मृतक किशोरी की पहचान नारायणपुर गांव के पवन दास की 16 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी के रूप में की गई। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...