आगरा, नवम्बर 9 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक युवक के उत्पीड़न से तंग आकर किशोरी द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कार्रवाई के लिए मृतका के परिवारीजनों की ओर से तहरीर का इंतजार था। परिजनों के अनुसार किशोरी नौंवी क्लास में पढ़ रही थी। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम थाना अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली। सूचना के बाद अमांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से बातचीत की। मृतका की शिनाख्त के बाद परिजनों ने पुलिस को...