मेरठ, जनवरी 11 -- परीक्षितगढ़। ग्राम पूठी में एक किशोरी ने कलह के चलते सल्फास खा लिया जिसकी उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मगर परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम पूठी निवासी एक 17 वर्षीया लड़की अपने परिवार के साथ रहती थी। शुक्रवार रात उसने सल्फास खा लिया। इस पर परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उसे नगर के एक अस्पताल में ले गए जहां हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर शुक्रवार देर रात ही गांव में पहुंच गए थे। वहीं, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। उधर, एसओ सुदीश सिंह सिरोही ने बताया कि परिजनों ...