लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- मझगई क्षेत्र की एक किशोरी को गांव का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण तूल पकड़ गया। पुलिस व परिवार के लोगों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया। बुधवार को दिन में किशोरी की मां लकड़ी लेने जंगल गई थी। लकड़ी लेकर जब वह घर पहुंची तो उसकी पुत्री घर में नहीं थी। परिवारजन ने मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पुलिस व परिवार ने युवक व किशोरी को भीरा में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि आरोपी सर्वेश कुमार के खिलाफ किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। युवक से पूछताछ के बाद उ...