रुद्रपुर, मई 28 -- किच्छा। एक युवक बहला-फुसला कर एक किशोरी को ले गया। युवती की मां ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। निकटवर्ती गांव की एक महिला ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक युवक उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। पुत्री घर से जाते समय चालीस हजार रुपये भी ले गयी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...