शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- थाना क्षेत्र के गांव में नगदी समेत नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी बीती 16 जनवरी को गांव में ही कारचोवी का सामान लेने गई थी। काफी समय तक घर नहीं लौटने पर जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को बदायूं जिले के गांव हजरफपुर थाना उसेत निवासी राजाबाबू बहला फुसलाकर भगा ले गया है।पीड़ित के अनुसार घर में रखी नगदी भी किशोरी साथ ले गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...