शामली, जुलाई 8 -- थाना भवन क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी कि गांव के ही तीन आरोपी युवक पीड़ित पिता की पुत्री को मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेज रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक किशोरी को लंबे समय से परेशान कर रहे है। हाल ही में मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भी भेजे गए। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाना भवन पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...