लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 1 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे उनकी बेटी को छोटू पुत्र जयकरन, निवासी दानपुर मुड़िया थाना नीमगांव ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने बताया कि छोटू गांव में आयोजित दुर्गा जागरण में अकेला आया था और मौके का फायदा उठाकर लड़की को जेवर, कपड़े और नकद रुपये सहित अपने साथ ले गया। घटना को प्रार्थी के छोटे बेटे करन ने देखा, जब आरोपी लड़की को पीछे के दरवाजे से ले जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...