हरदोई, दिसम्बर 21 -- टड़ियावां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपने पिता को खेत में खाना देने गई थी। आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के गांव निबूआई निवासी रजनीश उसको सरेराह अपने साथ लेकर कहीं चला गया। उसने आरोपी रजनीश को घटना में सहयोग करने के आरोप में उसी गांव के शिवा और उसकी पत्नी रचना को नामजद करते हुए तहरीर दी। घटना 16 दिसंबर की शाम को होना बताया हैं। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...