अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किशोरी को एक युवक अपने चाचा की मदद से बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी घर में रखे लाखों रुपए के जेवर भी साथ ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी की मुलाकात हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कैमरा निवासी अंकित से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। बीते 20 दिसंबर को आरोपी किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया। किशोरी घर से 15 हजार रुपए की नगदी और जेवरात ले गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंकित समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...