कौशाम्बी, अगस्त 24 -- पूरामुफ्ती थाने के सफदरगंज गांव निवासी एक युवक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। पखवाड़ेभर पहले वह मजदूरी करने के लिए गया था। पत्नी और बच्चे घर पर थे। इसी दौरान गांव का ही शुभम पासी पुत्र लालजी पासी उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खोजबीन के दौरान पता लगा कि किशोरी को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शनिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...