उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता।पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगाघाट पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गायत्री नगर, भातू फार्म के निवासी विशाल त्रिवेदी उर्फ छोटे पुत्र जुगल किशोर द्वारा यह कार्य किया गया था। आरोपी के खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान आरोपी को गंगापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद संबंधित मुकदमे के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...