संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर। महुली पुलिस ने किशोरी को भगाने के मामले में गोरखपुर के आरोपी को गुरुवार को कठिनईया पुल के पास से गिरफ्तार किया। एसओ रजनीश राय ने बताया कि क्षेत्र की किशोरी को गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट क्षेत्र के कुचडेहरी निवासी सोनू गौड़ बहला फुसला कर भगा ले गया था। पीड़ित मां ने 12 सितंबर 2025 को थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। सूचना के आधार पर एसएसआई परवेज अहमद, कांस्टेबल विजय गौतम ने आरोपी सोनू गौड़ को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...