बदायूं, अगस्त 29 -- बिल्सी। पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को 17 अगस्त को बहला-फुसलाकर ले गया था। किशोरी के पिता ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक-प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय ने बताया कि एक गांव निवासी व्यक्ति ने 17 अगस्त को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री को गांव का ओमप्रकाश बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने किशोरी को 27 अगस्त को बरामद कर लिया। आरोपी ओमप्रकाश को नगर के खैरी अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...