गौरीगंज, सितम्बर 15 -- शुकुलबाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश का मामला सामने आया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी किशोरी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात आठ बजे उनकी 16 वर्षीय बेटी अपनी छोटी बहन के साथ गांव में दावत खाने जा रही थी। रास्ते में छोटी बहन आगे निकल गई और पीछे रह गई उनकी बड़ी बेटी को रहमतगढ़ निवासी मनीष पुत्र अजात मोटरसाइकिल पर बहला-फुसलाकर ले जाने लगा। मेरी छोटी बेटी के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तभी आरोपी बडी बेटी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया। परिजन...