लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर गांव के ही युवक दिनेश मौर्या पुत्र मानू मौर्या के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किशोरी अपने साथ 35 हजार रुपये नकद व कुछ जेवरात ले जाने की बात कही गई है। परिजनों का कहना है कि 18 दिसंबर की रात की घटना है। सुबह करीब चार बजे जब घर के लोग जागे तो किशोरी घर पर नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि आरोपी किशोरी के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है, जिससे परिवार भयभीत है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...