रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- सितारगंज। किशोरी को बहलाफुसला कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। चोगलिया थाना क्षेत्र एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के 11 दिसंबर से गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में आफताब पुत्र लतीफ खां उर्फ छोटे निवासी नई बस्ती टनकपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आफताब के पास से किशोरी को बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी आफताब से इंस्टाग्राम से सम्पर्क में आई थी। कोतवाल सुदरम शर्मा ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों से सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...