लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र में एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार 20 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी हुई कि कोतवाली सदर क्षेत्र का आफाक अली पुत्र लियाकत अली उसे भगा ले गया है। इसके बाद पीड़ित आरोपी के गांव सिसौना जाकर जानकारी करने पहुंचा। आरोप है कि वहां आफाक के भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...