बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती। किशोरी को बहलाकर हैदराबाद भगा ले जाने के मामले में रुधौली पुलिस ने केस दर्ज किया है। 13 वर्षीय पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत सात जनवरी को उनकी बेटी घर से शौच के लिए गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर खोजबीन शुरू की। आरोप है कि इस दौरान गांव का एक व्यक्ति मिला और उसने बताया कि तुम्हारी बेटी मेरे बेटे सुग्रीव के पास चली गई है, जो वर्तमान में हैदराबाद में है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी सुग्रीव व उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...