उरई, नवम्बर 7 -- उरई। कैलिया थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला ने शुक्रवार को एसपी पहुंच प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि 13 वर्षीय नातिन को गांव का ही युवक बहलाकर 8 अगस्त को ले गया था। सूचना उसने 20 अगस्त को कैलिया थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद उसने पुनः 26 अक्टूबर 2025 को कैलिया थाना में ही दोबारा से इस संबंध की जानकारी दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर उल्टा उसको धमकी देकर और डांटकर थाने से भगा दिया गया। जिससे आहत आकर प्रार्थी में पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थाना पुलिस ने रिपोर्ट तो सुसंगित धाराओं में दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से मांग लिया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल करवा...