कानपुर, जनवरी 17 -- कानपुर देहात, संवाददाता। सट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को बहला कर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथियों की तलाश में पुलिस ने छपेमारी शुरू की है। सट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शादी का झांसा देकर वहीं के सत्यम पुत्र रमेश ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसको सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 8 जनवरी को अपने साथियों के सहयोग से बुलवाने के बाद चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में सट्टी थाने में उसके परिजनों की शिकायत पर 13 जनवरी को सत्यम व उसके साथियों जियालाल, राम ढ़केली पत्नी रमेश व शंकर पुत्र रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरेापितों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की...