आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। अहरौला थाना की पुलिस ने किशोरी को अगवा करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के चौबेपट्टी गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी में काम कर रहे दो मज़दूरों ने किशोरी को 20 अक्तूबर को अगवा कर लिया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। उपनिरीक्षक विश्राम गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी राधेश्याम निवासी वलीमगंज थाना विनावर जनपद बदायूं को चांदनी चौक बाजार अहरौला से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...