प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- लालगंज के देवापुर निवासी किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने संग्रामगढ़ थाने के महासिनपुर निवासी अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 10 जून को आरोपित ने पीड़िता की 16 वर्षीय बेटी को अगवा कर लिया। जानकारी पर पीड़िता ने आरोपित के परिजनों से पूछताछ की तो परिजनों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अमरजीत, देवा, आरोपित के मां व पिता के साथ भाई के खिलाफ अगवा करने, गाली-गलौज व धमकी का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...