प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- डेरवा। जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को करीब दो माह पहले परिचित युवक ने अगवा कर लिया। लोकलाज के भय से किशोरी के परिजनों ने केस नहीं दर्ज कराया। किशोरी की मां ने शनिवार को थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मनीराम पुरवा गांव निवासी युवक दो माह पूर्व से किशोरी को बहका फुसलाकर अपने कब्जे में रखा। बाद में उसे प्रताड़ित करने के साथ शारीरिक शोषण करने लगा। किशोरी की मां की तहरीर पर केस दर्ज होने के बाद डेरवा चौकी इंचार्ज वारिज कसेरा ने आरोपी को उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...