दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि।किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने काठीकुंड के बागझोपा गांव निवासी सन्नी मिर्धा को गिरफ्तार कर जेल दिया है। यह घटना दुमका मुफस्सिल थाना अन्तर्गत घटी थी। इस मामले में पीड़िता के पिता ने युवक सन्नी मिर्धा एवं उसके पिता और मां के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि उनकी किशोरी को युवक सन्नी मिर्धा बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया। जब पिता को जानकारी हुई तो वह बेटी को लाने के लिए युवक के घर पहुंच गए। बेटी को जैसे ही लेने के लिए काठीकुंड के बागझोपा पहुंचे, वैसे ही युवक एवं उसके परिवार वालों ने मारपीट कर भगाने की कोशिश की। वे किसी तरह से अपनी बेटी को लेकर घर पहुंचे और थाना आकर घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी।...