सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- चिलकाना रोड स्थित एक आश्रम में घुसकर महिला कर्मचारी की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के दूसरे आरोपी को भी कोतवाली मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि अब पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम प्रकाश में आने पर यह कार्रवाई हुई है। दो दिन पूर्व ही पीड़िता की मां ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। कोतवाली मंडी क्षेत्र में चिलकाना रोड पर स्थित एक आश्रम में रात के समय घुसकर कुछ माह पूर्व आरोपियों ने आश्रम की महिला कर्मचारी की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसमें युवती गर्भवती भी हो गई थी। कोतवाली मंडी में आरोपी फहीम पुत्र नईम निवासी इंदिरा चौक, गली नंबर 26, बरेलियों ...