समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने कहा है कि सोमवार की शाम में उनकी 16 वर्षीय पुत्री दुकान से सामान खरीद कर घर लौट रही थी। इस दौरान गांव के ही कतिपय युवक अकेली पाकर उसे गलत नीयत से जबरन खींचकर नहर की ओर ले जाने लगे। जब उनकी पुत्री चिल्लाने लगी तो आरोपित युवकों ने उसका मुंह दबा दिया। इधर, पुत्री के लौटने में देरी होते देख पीड़िता के पिता एवं मां उसे ढूंढते हुए दुकान की ओर जाने लगे तो उन्हें देखकर आरोपित युवक वहां से भाग निकले। इस घटना को लेकर जब वे लोग मुसरीघरारी थाना की ओर निकलने वाले थे, तो आरोपित युवकों ने तीन.चार अन्य...