लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- अमीर नगर चौकी क्षेत्र के गांव कंधरापुर में एक किशोरी ने घर के अंदर कमरे में दुपट्टा के सहारे छत के कुंडे से से लटक जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि किशोरी को दो दिन पूर्व घर में बिरादरी के एक युवक के साथ भाई ने देख लिया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी। गुरुवार को दोपहर में मकान में कमरे कमरे के अंदर दुपट्टे से लटक गई थी। देर शाम को कमरे से बाहर न निकलने पर कमरे के अंदर छत से लटकते हुए देखने पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव घटना को लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सीओ अरुण कुमार सिंह के अनुसार किशोरी का पोस्टमार्टम कराया जा...