अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल क्षेत्र से गायब किशोरी का 24 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। इसे लेकर शुक्रवार से राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के बैनर तले परिजनों ने तस्वीर महल चौराहा स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। टप्पल क्षेत्र के एक गांव की किशोरी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। इलाज भी चल रहा था। तीन दिसंबर को गांव का ही यश उसे बहला-फुसलाकर घर में खड़ी बाइक से भगा ले गया। इसमें यश के परिजनों का भी सहयोग है। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की, मगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। लड़की के पिता को आए दिन धमकियां दी जा रही हैं। इसे लेकर किशोरी के पिता थाने में अनशन पर बैठे। शुक्रवार को आरएसपी के संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी के नेतृत्व में तस्वीर महल चौराहा स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार...