साहिबगंज, जनवरी 11 -- साहिबगंज। किशोरी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस यहां पहुंची। नवी मुंबई के नेरुल थाना की दो सदस्यीय टीम किशोरी के परिजन को साथ लेकर यहां पहुंची है। टीम में नेरुल थाना के एसआई सुनील कांगकरे व कांस्टेबल दनयासुर ए चौहान हंै। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस की मदद से मदनशाही गांव में महाराष्ट्र पुलिस ने दो बार छापामारी की। हालांकि किशोरी को अबतक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मदनशाही के युवक गुड्डू मुंबई में रहकर वेल्डिंग का काम करता था। वहां वह किराये के मकान में रहता था । आरोप है कि पड़ोस की एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले आया है। घटना करीब एक माह पहले का बताया जा रहा है। परिजनों ने नेरुल थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया । अनुसंधान में किशोरी व आरोपी युवक का लोकेशन ट्रेस किया ग...