महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित के परिजनों के द्वारा राजीनामा का दबाव बनाने और आए दिन परिजनों को धमकी देने से आहत होकर किशोरी के द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। अजनर थाना के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के दबंग हल्के के द्वारा 1 जून 2025 को दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इन दिनों आरोपित जेल में है। आरोपित के परिजनों के द्वारा लगातार राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। राजीनामा न करने पर आरोपित के परिजनों के द्वारा 10 सितंबर को गवाही के लिए कोर्ट जाते समय रास्ता रोककर गाली गलौच की बाद में घर आकर घमकी दी जिसके बाद बेटी को ...