बरेली, जून 2 -- लकड़ी बीनने गई एक किशोरी को दूसरे गांव का युवक ले जा रहा था। सहेलियों की सूचना देने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल को भेज दिया है। थाना सिरौली के गांव शिवपुरी की चार सहेलियां रविवार दोपहर में लकड़ी बीनने गईं थीं, जिनमें किशोरी की छोटी बहन भी थी, वह रामगंगा की ओर कोटा मजार के पास लकड़ी बीन रहीं थीं। दोपहर में वहां एक युवक आया और उन किशोरियों में से एक का हाथ पकड़कर खींच कर ले गया। किशोरी की बहन ने कुछ दूर खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों को बताया। किसानों को देखकर युवक लड़की को झाड़ियों में छुपने लगा। जिसे लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू मौ...