मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 45 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। आरोपी ने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपए की मांग की। पैसे न मिलने पर उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया था। एडीजीसी विनय कुमार अरोरा ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर खडी थी। उसका पडौसी मुनीर उसकी बेटी को जबरदस्ती अपने साथ अपहरण कर ले गया। आरोपी ने उसकी बेटी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दो घंटे बाद बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची। आरोपी ने उसकी बेटी अश्लील वीडियो बना ली। विडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके पिता से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी ...