जौनपुर, दिसम्बर 28 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। जन विकास संस्थान की ओर से उड़ान परियोजना के तहत शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में सभी विभागों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं के समग्र विकास के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी समुदाय के लोगों तक पहुंचाना रहा। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय ने कहा कि सरकार किशोरियों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने किशोरियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा महिलाओं से अपील की कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें और दोनों को समान अवसर प्रदान करें। विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएल यादव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी। उप निरीक्षक, मोहम्मद अहमद खान ने मिशन शक्त...