बरेली, जनवरी 14 -- हाफिजगंज। बहलाफुसलाकर ले जा रहे दूसरे समुदाय के युवक व किशोरी को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाफिजगंज के गांव औरगाबाद से हरदुआ जाने वाली नहर के पास ग्रामीणो ने एक किशोरी को युवक के साथ जाते देखा तो दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों की पूछताछ पर पता चला कि किशोरी व पकड़ा गया युवक दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि घटना की पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...