अररिया, सितम्बर 6 -- भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रथा उन्मूलन और आत्मनिर्भर बनने का बच्चियों ने लिया संकल्प कार्यस्थल पर सहज़ एवं सुरक्षित वातावरण निर्माण का दिया गया बल जेंडर संवेदीकरण विषय पर शहर के प्लस टू आजाद एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित अररिया, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू आजाद अकादमी में महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से संचालित मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत जेंडर संवेदीकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गयी, जिसमें माहवारी स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल विवाह रोकथाम, पीसीपीएनडीटी एक्ट (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) पॉश, लैंगिक भेदभाव पर ...