बुलंदशहर, जनवरी 27 -- क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पला कसेर में मंगलवार को किशोरवय जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को किशोरावस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संगोष्ठी में डॉ. शिल्पी ने किशोरावस्था के चार चरणों और प्यूबर्टी व मारकोनी जैसी स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया। डॉ. अवंतिका ने संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. बीनू ने श्वेत प्रदर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. बुलबुल ने हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार, लक्ष्मीकांत, दिनेश चंद, सिंहवीर प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, पीयूष कुमार और एमएचएम समिति की छात्राओं ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...